अगर तुम मिले न होते

5/12/2025Aria v1
अगर तुम हमसे मिले न होते तो आज हम भी खुश होते अगर तुम बेवफा न होते तो सोचो फिर हम कितने खुशनसीब होते ना ये दिल रोता ना ये आँखें रोती तुम्हारे प्यार में ना हम पगल होते कितने हसीन वे मेरे ख्वाब होते तुम मेरे बस मेरे होते अगर तुम हमसे मिले न होते तो आज हम भी खुश होते अगर तुम बेवफा न होते तो सोचो फिर हम कितने खुशनसीब होते वे रातें वे बरसाते कहा गई वे बातें सात जन्मों के कश्में सात जन्मों के वादे इक्कठे बेठ कर बतलाते इक्कठे बेठ कर मुस्कुराते कहा गई वे मुलाकाते अगर तुम हमसे मिले न होते तो आज हम भी खुश होते अगर तुम बेवफा न होते तो सोचो फिर हम कितने खुशनसीब होते