नानी नानी, सुनो ज़रा,
क्या हुआ है मेरे साथ भला!
तेरी बिल्ली को बिलौटा ले गया,
बाकी दूध को चूहे पी गया!
नानी तेरी बिल्ली को बिलौटा ले गया,
बाकी दूध को चूहे पी गया!
फिर क्या हुआ, सुनो कहानी,
हँस पड़ोगी तुम भी नानी!
खा के पी के मोटे होकर,
चूहे नाचे रसोई के अंदर!
फिर आई बिल्ली – म्याऊँ म्याऊँ बोल,
चूहों ने कहा – भागो सब खोल!
नानी तेरी बिल्ली को बिलौटा ले गया,
बाकी दूध को चूहे पी गया!