Kids 10

2 days agoAria s1
छोटी सी चिड़िया रानी, आती है भरकर पानी। चोंच में तिनका लाती, मीठा सा गाना गाती। दाना चुगती, फुर्र से उड़ जाती, पेड़ पर अपना घर बनाती। सुबह-सुबह हमको जगाती, अच्छी-अच्छी बातें सिखाती। कितनी प्यारी है वो देखो, तुम भी उससे दोस्ती कर लो!

More from Prince Singh