Kids 10

11/21/2025Aria s1
छोटी सी चिड़िया रानी, आती है भरकर पानी। चोंच में तिनका लाती, मीठा सा गाना गाती। दाना चुगती, फुर्र से उड़ जाती, पेड़ पर अपना घर बनाती। सुबह-सुबह हमको जगाती, अच्छी-अच्छी बातें सिखाती। कितनी प्यारी है वो देखो, तुम भी उससे दोस्ती कर लो!

More from Prince Singh