"Tum Hi Wajah"

6/21/2025Aria v1
[Verse 1] कैसे करूं बयान ये खामोशी तुम्हारी हर अदा में खो जाऊँ मैं इन निगाहों की तन्हा रवानी दर्द भी लगती है, सुकून भी हो जाऊँ मैं [Pre-Chorus] हर पल तुम्हारे साथ इस दिल की है हलचल तुम बिन जो भी कटे, वो लगे है बस फरेब मैं खुद से हो गया सवाल क्या तुम ही मेरी मंज़िल, या बस इक आग़ाज़ [Chorus] तुम हो वजह, तुम ही वजह मेरे जीने की, मेरे मरने की वजह मेरे हर ख्वाब की, धड़कनों की आवाज़ हो तुम हो वजह, तुम ही वजह [Verse 2] दिल कहे ये सफ़र रुक ना जाए तेरे बिना कैसे ये साँसें टिक पाएँ हर ज़ख्म में तेरा एहसास हो तेरी खामोशी भी कुछ कह जाए [Bridge] आँखों से तुम्हें देखूं तो खुद को भूल जाऊं मैं एक अंजुर सा, मीठा शोख़ सा तुमसे मिलने को जी चाहता है फिर से [Chorus (Reprise)] तुम हो वजह, तुम ही वजह मेरे जीने की, मेरे मरने की वजह मेरे हर पल की, हर आरज़ू की आवाज़ हो तुम हो वजह, तुम ही वजह [Outro] क्यों ये दिल बार-बार यही बोले तुमसे ही शुरू, तुमपर ही ये डोले जी रहा हूँ मैं, बस एक वजह से तुम हो वजह, तुम ही वजह