df-ef3c47c4-3574-4672-84fc-eed12a7a51fa

10/14/2025Aria s1
(1) जय बजरंग बली हनुमान, संकट मोचन हनुमान ।। राम नाम का जपो सदा, कट जाए हर परेशान ।। जय बजरंग बली हनुमान ।। (2) सीता माता के दुख हरने, लंका में आग लगाई थी । राम जी का काम बनाकर, भक्ति की मिसाल दिखाई थी ।। जय बजरंग बली हनुमान ।। (3) गदा लिए वीर रूप निराला, शक्ति, भक्ति का संगम है । भक्त जो लेते नाम तुम्हारा, उनके जीवन में मंगल है ।। जय बजरंग बली हनुमान ।। (4) जो तुलसीदास ने गाया, आज वही हम गाएँगे । रामभक्त हनुमान की महिमा जग में गाएँगे ।। जय बजरंग बली हनुमान ।।