song for you:
सुबह की पहली किरण, लाए नया सवेरा
पंछियों का मीठा शोर, मन को लगे सुनहरा
ये जीवन एक रंगमंच है, हर पल एक कहानी
कभी खुशी, कभी गम, बहती ये जिंदगानी
फूलों की रंगत देखो, हवाओं की ये रवानी
प्यार भरी नज़रों से, देखो ये मेहरबानी
ये जीवन एक रंगमंच है, हर पल एक कहानी
कभी खुशी, कभी गम, बहती ये जिंदगानी
मुस्कुराते रहो हमेशा, हर मुश्किल आसान हो
गाते रहो ये गीत, जो दिल से बयां हो